जुर्म

Murder in Mungeli : छत्तीसगढ़ लोक गायक ने की अपने क्राइम पार्टनर की हत्या

मुंगेली, 6 अगस्त। Murder in Mungeli : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले को एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचल दिया और शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया। मरने वाला युवक लोक गायक का क्राइम पार्टनर था।

साथ में बैठकर शराब पी और फिर पत्थर से कुचल दिया 

वह चोरी के आरोप में जेल (Murder in Mungeli) गया और वापस आने के बाद अपना हिस्सा मांग रहा था। साइबर सेल की मदद से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। युवक जहां मिला था, उस क्षेत्र का मोबाइल लोकेशन खंगाला गया तब गोफेलाल का मोबाइल भी साथ ही ट्रैवल कर रहा था। पुलिस ने गायक गोफेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में नेशनल हाईवे-130 पर एक घायल युवक मिला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त 22 जुलाई को बेमेतरा के नवागढ़ क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी राजकुमार पात्रे (35 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता कि 6 माह पहले हरिहरपुर निवासी लोक गायक गोफेलाल गेंदले (45 वर्ष) ने एक चोरी का ट्रैक्टर खरीदा था। इस पर राजकुमार ने आरोप अपने ऊपर लिया और जेल चला गया था। जेल से छूटने के बाद राजकुमार तय डील के हिसाब से अपने पैसे और गाड़ी मांग रहा था।

मरा समझकर नाले में फेंक दिया और चले गए  

पुलिस को पूछताछ में गोफेलाल ने बताया कि राजकुमार को जेल जाने पर बाइक और रुपये देने का वादा किया था। जेल से छूटने के बाद वह बाइक और रुपये की डिमांड करने लगा। राजकुमार द्वारा बार-बार दबाव बनाने पर उसकी हत्या की साजिश रची। 20 जुलाई को अपने एक साथी मनीष अनंत, टेमरी गांव निवासी देवचरण और राजकुमार के साथ बैठकर सबने शराब पी और कार में बैठकर सभी धरमपुरा-दशरंगपुर नेशनल हाईवे की तरफ चले गए।

सड़क पर गाड़ी खड़ी कर राजकुमार (Murder in Mungeli) से रुपये व गाड़ी मांगने की बात पर विवाद हुआ। यह देखकर देवचरण डरकर भाग गया। इसके बाद राजकुमार को पत्थर से कुचल दिया और उसे मरा हुआ समझकर मनीष के साथ मिलकर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। दूसरा आरोपी मनीष घटना के बाद से फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button