हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रायपुर, 17 अक्टूबर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07005 / 07006 हैदराबाद – रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 07005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से 22 एवं 29 अक्टूबर, 05, 12, 19 एवं 26 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07006 रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2020 को चलेगी ।
इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है –
07005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ↓ स्टेशन ↑ 07006 रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
पहुँच छुट पहुँच छुट
— 23.15 (गुरुवार) हैदराबाद 19-00 (सोमवार )
23.38 23. 40 सिकंदराबाद 18-09 18-19
01-23 01-25 काजीपेट 15-59 16-01
03-12 03-13 मंचेरियाल 14-35 14-36
03-48 03-49 सिरपुर कागजनगर 13-43 13-44
05-40 05-50 बल्लारशाह 12-50 12-55
09-40 09-50 गोंदिया 09-25 09-35
11-55 12-00 दुर्ग 07-30 07-35
12-35 12-40 रायपुर 06-35 06-40
14-30 14-45 बिलासपुर 04-50 05-05
18-05 18-07 झारसुगुड़ा 01-53 01-55
19-25 19-40 राऊरकेला 00-02 00-12
22-45 23-00 राँची 20-55 21-10
00-15 00-20 मूरी 19-33 19-35
01-40 01-50 बोकारो स्टील सिटी 18-20 18-30
03-45 08-50 धनबाद 16-15 16-20
05-14 05-16 चित्तरंजन 14-30 14-32
06-16 06-18 मधुपुर 13-35 13-37
06-54 06-56 जसीडीह 13-07 13-09
08-15 08-20 झाझा 12-30 12-35
10-40 11-10 बरौनी 09-20 09-40
12-15 12-20 समस्तीपुर 08-10 08-15
13-17 13-25 दरभंगा 06-45 06-55
13-54 13-56 कमतौल 05-27 05-29
14-18 14-20 जनकपुर रोड 05-08 05-10
14-40 14-45 सीतामढ़ी 04-40 04-45
15-17 15-19 बैरागनिया 04-14 04-16
16-50 (शनिवार) —- रक्सौल —-(रविवार ) 03-25
यशवंतपुर एवं कोरबा के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02251 / 02252 यशवंतपुर–कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा। यह गाड़ी 02251 यशवंतपुर–कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी।
इस गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12251 / 12252 यशवंतपुर–कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नागभीड़, मूलमरोडा, वडसा एवं सौंदड़ रेल्वे स्टेशन को छोडकर सभी स्टेशनो में ठहराव दिया जा रहा है।
दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 21 अक्टूबर से
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02815 / 02816 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02815 दुर्ग–जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02816 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।
यह गाड़ी 03 एसी थ्री, 02 एसी टू , 11 स्लीपर, 02 एसएलआर तथा 03 सामान्य सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह गाड़ी पूर्व में चल रही 18215/ 18216 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने भुवनेश्वर – एलएलटी, पूरी – सूरत, पूरी – एलएलटी, विशाखापट्टनम – निजामुदिन एवं विशाखापट्टनम- एलएलटी सहित पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल्वे प्रशासन के द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर जानी वाली भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर, पूरी–सूरत-पूरी, पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी, विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम एवं विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम सहित पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा ।
01. 02880 / 02879 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 02 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02880 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भुवनेश्वर से 22, 26 एवं 29 अक्टूबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 28 एवं 31 अक्टूबर, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 नवम्बर, 02 दिसम्बर, 2020 को चलेगी । इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 11 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार एवं 02 सामान्य सहित कुल 19 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12880 / 12879 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है ।
02. 02827 / 02828 पूरी–सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02827 पूरी–सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को पूरी से 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02828 सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 27 अक्टूबर, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 01 दिसम्बर, 2020 को चलेगी । इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 10 स्लीपर एवं 05 सामान्य सहित कुल 20 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 22827 / 22828 पूरी–सूरत-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का तालचेर स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है।
03. 02866 /02865 पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा। यह गाड़ी 02866 पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूरी से 20 एवं 27 अक्टूबर, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 एवं 29 अक्टूबर, 05, 12, 19 एवं 26 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम, 09 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी एवं 04 सामान्य सहित कुल 23 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
04. 02817 / 02818 विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02817 विशाखापट्टनम–निजामुदिन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम से 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02818 निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार , शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को निजामुदिन से 22 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी । इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम, 09 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी एवं 04 सामान्य सहित कुल 23 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12817 / 12818 विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का सिंगापूर रोड, थेरुबाली, नोरला रोड, रुपरा रोड एवं अंबोडोला स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है।
05. 02857 / 02858 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02857 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, एवं 29 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 27 अक्टूबर, 03, 10, 17, एवं 24 नवम्बर, 01 दिसम्बर, 2020 को चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी एवं 06 सामान्य सहित कुल 19 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
सांतरागाछी एवं पुणे के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 24 अक्टूबर से
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02817/02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02817 सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से प्रत्येक शनिवार को 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02818 पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक सोमवार को 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक चलेगी।
यह गाड़ी 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 10 स्लीपर, तथा 02 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। यह गाड़ी पूर्व में चल रही 20822/ 20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।