छत्तीसगढ

Question Hour : नियमितीकरण की मांग को लेकर विपक्ष का बहिर्गमन

रायपुर, 8 मार्च। Question Hour : आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों पर केंद्रित रहा। वहीं मुख्यमंत्री बघेल परफॉर्मेंस बजट यानी 2020-21 की परफॉर्मेंस को बजट टेबल पर रखेंगे। ध्यानाकर्षण में अंग्रेजी स्कूल में गड़बड़ी मुद्दा भी गरमाया।

योजना सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे। आज ही वेसल हाउस का वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री भगत जबकि डॉ प्रेमसाय राज्य हथकरघा, अपेक्स बैंक राज्य सहकारी विपणन संघ, लघु वनोपज का अंकेक्षण प्रतिवेदन जमा करेंगे, ऐसा ही अन्य विभागों का भी जमा होगा।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर कैंपा का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विभागीय प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। आज ही सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के साथ साथ राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

आज सदन में चार ध्यानाकर्षण हैं जिनमें पहला गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,दूसरा जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे,तीसरा स्कुल शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह और चौथा खाद्य मंत्री भगत के विभाग से संबंधित है।

नियमितीकरण की मांग को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा

नियमितीकरण की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने काफी हंगामा (Question Hour) किया। प्रश्नकाल के दौरान कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला भी गरमाया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित हुए कर्मचारियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। नियमितीकरण को लेकर बनी कमेटी की बैठक नही हुई सवाल पर CM ने कहा नियमितीकरण को लेकर अब तक भेजी 33 विभागों ने जानकारी दी है। नियमितीकरण को लेकर एजी की रिपोर्ट नहीं आने पर निर्णय लिया जाएगा। नियमितीकरण को लेकर आकड़े स्पष्ट नहीं होने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बह सहुई जिसके बाद जवाब नहीं आने पर विपक्ष ने वाक आउट किया।

वन्यजीवों की जनगणना के बारे में किया सवाल

कांगेर वैली में वन्यजीवों की जनगणना को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल किया। उन्होंने कहा कि कांगेर वैली में वन्यजीवों की गणना अभी तक नहीं की गई है। कांगेर वैली में वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए कैंप आमद से अब तक 24 करोड राशि खर्च की गई। कांगेर वैली लेंटाना उन्मूलन के लिए की गई खर्च की राशि को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। लेंटाना उन्मूलन में सबसे अधिक राशि खर्च करने पर उठाए सवाल लेन्टाना उन्मूलन को जानकारी मुहैया करने के विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश। अब तक लेन्टाना उन्मूलन में खर्च और उन्मूलन प्रक्रिया की दी जाएगी जानकारी।

छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया का मामला गरमाया

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने मुद्दा उठाया (Question Hour) कि, अब तक वित्त विभाग ने कुल 40035 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है, जिसमें से 11494 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि 28540 भर्ती प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। विपक्षी ने सवाल किया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया कब तक होगा, समय की जानकारी चाही, इस पर मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और सदन में जमकर हंगामा किया। मंत्रियों की टोका-टाकी पर विपक्ष ने नाराजगी जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button