जयपुर, 01 दिसंबर। Attempted Murder Daughter-in-Law : राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके में मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम संबंध को लेकर हुई निर्मम घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। खेत की मचान पर बैठकर बात कर रहे प्रेमी जोड़े को उनके ही परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात हुई।
मचान से बांधकर किया आग के हवाले
विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर गई थी। परिवार वालों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद महिला के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर पीछा करते हुए खेत पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने दोनों को मचान पर देखा, आरोप है कि दोनों ने, प्रेमी जोड़े को मचान से बांध दिया और उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही देर में चीखों के बीच पूरा खेत आग की लपटों से भर गया।

दोनों की हालत नाजुक
ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां कैलाश 70% तक और सोनी 45% तक झुलस गई हैं। दोनों को SMS अस्पताल, जयपुर की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में दिए बयान में दोनों घायल पीड़ितों ने स्पष्ट रूप से, जेठ गणेश गुर्जर और चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर का नाम लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोनी और कैलाश की पृष्ठभूमि
सोनी के पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी हैं। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि सोनी की मासूम नाबालिक बेटे का बाल विवाह भी हो चुका है। और वहीं कैलाश भी शादीशुदा है और दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे।
पुरानी रंजिश भी बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि एक साल पहले सोनी के जेठ (Attempted Murder Daughter-in-Law) के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह किया था। इससे दोनों परिवारों में बोलचाल बंद हो गई और मनमुटाव गहरी रंजिश में बदल गया। पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश ने इस भयावह घटना को जन्म दिया। बहरहाल, अस्पताल में प्रेमी जोड़ा जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।


