Food Department Secretary : ब्रेकिंग…! खाद्य सचिव रीना कंगाले सीधे पहुंचीं उपार्जन केंद्र…! कंप्यूटर पर बैठी…बोरी की क्वालिटी चेक की…फिर अधिकारियों को दिया कड़ा निर्देश…यहां देखें बैक 2 बैक Video

Food Department Secretary : ब्रेकिंग…! खाद्य सचिव रीना कंगाले सीधे पहुंचीं उपार्जन केंद्र…! कंप्यूटर पर बैठी…बोरी की क्वालिटी चेक की…फिर अधिकारियों को दिया कड़ा निर्देश…यहां देखें बैक 2 बैक Video

मंदिरहसौद , 02 दिसंबर। Food Department Secretary : खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार को मंदिर हसौद धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, स्टैकिंग व्यवस्था सहित सभी जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण किया।

कड़े निर्देश के साथ अधिकारियों को किया अलर्ट

निरीक्षण के दौरान कंगाले ने अधिकारियों को सख्त हिदायतें दीं कि केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। उनका स्पष्ट संदेश था कि किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान तौल और नमी मापक यंत्र की सटीक जांच। बारदाना और स्टैकिंग की व्यवस्थाओं (Food Department Secretary) का आकलन। अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कंगाले के निरीक्षण से यह संदेश गया कि धान उपार्जन केंद्रों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अधिकारियों को पूरी तरह जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।

About The Author

छत्तीसगढ ब्रेकिंग न्यूज़