Rowdy Girls : दुर्ग शहर से बड़ी खबर…! सिद्धार्थ नगर में रातभर हंगामा…उपद्रवी लड़कियों ने ब्लेड मारकर कई लोगों को किया घायल…यहां देखें बैक टू बैक Video

Rowdy Girls : दुर्ग शहर से बड़ी खबर…! सिद्धार्थ नगर में रातभर हंगामा…उपद्रवी लड़कियों ने ब्लेड मारकर कई लोगों को किया घायल…यहां देखें बैक टू बैक Video

दुर्ग, 02 दिसंबर। दुर्ग शहर के हरिजन मोहल्ला–सिद्धार्थ नगर में बीती रात बड़ा बवाल मच गया। मोहल्लेवासियों के अनुसार, लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में शामिल बताई जा रहीं 4–5 लड़कियों ने रोक-टोक करने पर अचानक हमला कर दिया, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया।

कैसे भड़का विवाद?

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ये लड़कियां काफी समय से रात में हंगामा करती थीं, गालियां देती थीं और असामाजिक हरकतें करती थीं। स्थानीय बुजुर्ग और माता-पिता कई बार उन्हें समझाते रहे, ताकि बच्चों पर गलत असर न पड़े।

एसिड और ब्लेड से हमला, चार लोग घायल

बीती रात मामले ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। रोकने पर लड़कियों ने एसिड फेंक दिया। इतना ही नहीं ब्लेड से वार किए और मोहल्ले वालों के साथ गाली-गलौज भी की। इस हमले में करीब चार लोग घायल हुए। घायलों का पुलिस ने तुरंत मुलायजा (मेडिकल परीक्षण) कराया है।

दहशत में पूरा इलाका

हमले के बाद सिद्धार्थ नगर में तनाव और डर का माहौल फैल गया। लोगों का कहना है कि वे बार-बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन पहली बार स्थिति इतनी गंभीर हो गई।

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और सभी संदिग्ध लड़कियों (Rowdy Girls) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।

About The Author

ब्रेकिंग न्यूज़