छत्तीसगढ
22 मई से 1 दर्जन से अधिक स्टेशन आरक्षित टिकट काउंटर खोलेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का होगा पालन

रायपुर। भारतीय रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार जोनल मुख्यालय के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रेलवे के स्टेशनों रेलवे परिक्षेत्र के आरक्षित टिकट काउंटरों को खोलने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए निर्देशित करेंगे।
इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर दिनांक 22 मई से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी जगह पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।
इन स्टेशनों में टिकट आरक्षण केंद्र खोले जायेंगे
दुर्ग, भिलाई, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, रायपुर, मंदिरहसौद, तिल्दा, भाटापारा, हथबन्ध, बिल्हा, बालोद, दिल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, गुंडरदेही, राजिम व धमतरी।