छत्तीसगढ
25 ड्रोन सहित 300 कैमरों की निगरानी में है राजधानी ताकि वाररूम से लाॅकडाउन की 24 घण्टे हो सके मॉनीटिरिंग

रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन की राजधानी रायपुर में 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है।
लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोनं कैमरों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।