छत्तीसगढ

25 मई से होगी उड़ान सेवा बहाल, आरोग्य सेतु देगा ग्रीन सिंगल तभी यात्री भरेगी उड़ान

रायपुर। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं। यात्रियों को कड़ी शर्तों के साथ ही फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। लॉकडाउन के बाद से देश में हवाई सेवाएं बंद हैं। घरेलू उड़ानें भी पिछले 25 मार्च से बंद कर दी गई थींं, लेकिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू पुराने फिर से शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। अब यात्रियों को तमाम नियमों को पालन करते हुए सफर करना होगा। आपको बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट से अभी सिर्फ दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए उड़ाने मिलेग, लेकिन उसके लिए यात्रियों के आरोग्य सेतु ग्रीन सिंगल देगा तभी उड़ान भर सकेगी।

100% वेब चेक-इन की व्यवस्था

रायपुर एयरपोर्ट के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एयरपोर्ट में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। टर्मिनल के बाहर से लेकर फ्लाइट पर चढ़ने तक के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए विशेषज्ञों की मदद से मार्किंग कर ली गई है। साथ ही विमान से उतरने के बाद कन्वेयर बेल्ट के पास जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा होती है वहां भी निर्धारित दूरी के मुताबिक मार्किंग कर दी गई है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि 100% वेब चेक-इन से ही यात्रियों को हवाई यात्रा करने की अनुमति होग। इसलिए यात्री अपना बोर्डिंग पास घर से ही अपने मोबाइल पर लेकर आये। दरअसल, एयरपोर्ट में बोर्डिंग पास कई लोगों के हाथों से होते हुए गुजरता है, इसलिए यात्रियों का ई-बोर्डिंग पास ही मान्य होगा। एयरपोर्ट में बोर्डिंग पास की अलग से कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों को कॉन्ट्रैक्ट लैंस एक्सपीरियंस देंगे जिससे यात्री एक-दूसरे से किसी भी कारण या किसी कागज के माध्यम से टच न हो। इसके अलावा मास्क पहनकर ही आना होगा और पहनकर ही रहना होगा।

मोबाइल पर आरोग्य सेतु होना जरूरी

राकेश सहाय ने बताया कि ग्रीन स्टेटस वाले आरोग्य सेतु एप होगा तभी एयरपोर्ट में एंट्री दी जाएगी। अगर यह रेड होता है, तब सीधे स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को डिपार्चर से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट में पहुंचना होगा, साथ ही 4 घंटे से पहले एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को भी टर्मिनल के भीतर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए समय का ध्यान रखना यात्रियों के लिए बेहद जरूरी होगा।

एयरपोर्ट को किया गया सैनिटाइज

राकेश सहाय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया जा चुका है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मौजूदगी में मार्किंग की गई है। मास्क पहनकर ही कोई भी यात्री एयरपोर्ट में एंट्री ले सकेगा। केबिन में बैग की अनुमति नहीं होगी। पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। केबिन में बैग लेकर जाने पर रोक रहेगी। चेक-इन करते समय एक बैगेज ले जाने की अनुमति होगी, जिसका वजन 20 किलो से कम होना चाहिए। विमान में खाना नहीं दिया जाएगा। सिर्फ पानी मिलेगा, जिसे कप या बोतल में दिया जाएगा।

लक्षण दिखने पर अनुमति नहीं

अगर किसी यात्री या स्टाफ में कोई लक्षण दिखाई देता है या आरोग्य सेतु एप पर उसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है तो ऐसे व्यक्ति को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयरपोर्ट के अंदर आने की इजाजत उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी, जिनकी फ्लाइट छह घंटे के भीतर उड़ान भरने वाली होगी। जिनको बुखार या शरीर का तापमान अधिक होगा, उन्हें यात्रा करने से रोक दिया जाएगा।

350 मिलीलीटर सैनेटाइजर साथ रखना जरूरी

एयरलाइंस को प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले चेक-इन काउंटर खोलना और प्रस्थान से 60 से 75 मिनट पहले बंद करना होगा। प्रस्थान समय से एक घंटा पहले बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और विमान के उड़ने के 20 मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे। हर समय मास्क पहने रखना जरूरी होगा। हमेशा अपने साथ 350 मिलीलीटर सैनेटाइजर की बोतल रखनी होगी। साथी यात्रियों से कम से कम चार फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।

प्रशासन भी इस तरह रखेंगे ख्याल

0 सभी बैग को अच्छे से सैनेटाइज किया जायेगा, उसके बाद ही उन्हें विमान में चढ़ाया जाएगा।

0 पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइज की हुई ट्रॉली रखनी होगी।

0 यात्रियों की भीड़ न लगे, इसलिए ज्यादा से ज्यादा काउंटर खोले गए।

0 वॉशरूम समेत प्रत्येक जगहों पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करना होगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके।

0 एयरपोर्ट पर कम से कम खाने-पीने का स्टॉल होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button