26 को रायपुर आएंगे वाइस प्रेसिडेंट वैंकेया नायडू, पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
रायपुर। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू 26 एवं 27 दिसम्बर को रायपुर में प्रवास पर रहेगें। उपराष्ट्रपति के प्रवास के पहले कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों और आयोजकों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 26 एवं 27 दिसम्बर को रायपुर प्रवास पर रहेगें। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने आज उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और आयोजकों की बैठक ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार उपराष्ट्रपति 26 दिसम्बर को राजमुंदरी एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से रवाना होकर शाम 5:35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आएंगे। वे यहां से राजभवन जाएंगे। उनका रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। उपराष्ट्रपति 27 दिसम्बर को सुबह 8:05 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर उड़ीसा के बालगींर जाएंगें। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1:15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगें। वे यहां से राजभवन जाएंगें।
उप राष्ट्रपति दोपहर 4 बजे इंडियन इकोनॉमिक एसोसियशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें। इसके बाद वे यहां से रवाना होकर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगें और शाम 5:30 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।