43 दिनों बाद खुली दारू दुकान: कई मदिराप्रेमी तो खुलने से पहले ही लाइन में दिखे

रायपुर। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में शराब दुकानें खुलने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि आज 43 दिनों बाद शहर में शराब की दुकानें खोली गई हैं। सुबह से ही दुकानों के बाहर लंबी लाइन लग गई थी। शहर के आउटर में शराब दुकानों को खोल दिया गया है। प्रशासन ने इसके लिए अच्छी खासी व्यवस्था की है। दुकानों के बाहर बेरिकेट लगाकर शोसल डिस्टेंशन का पालन कराया जा रहा है। पुलिस कर्मी लोगों से सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंशन का पालन करवा रहीं है।
शासन के आदेश के बाद आखिरकार सोमवार सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों का संचालन शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लम्बे समय से शराब न मिल पाने से परेशान लोग सुबह 6 बजे से दुकाने खुलने के इंतज़ार में लाइन लगाकर खड़े नज़र आये।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद नज़र आया, लेकिन शराब लेने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच सभी जगह इसका पालन कराया जाना पूरी तरह से संभव नज़र नहीं आ रहा।
राजधानी के टाटीबंध, डुंडा स्थित शराब दुकान के बाहर भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखना को मिला, जहाँ दूर तक शराब खरीदने के लिए लोग कतार में खड़े नज़र आये। शराब दुकान के प्रांगण से लेकर मुख्य मार्ग तक शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ नज़र आ रही थी, जो सुबह से ही लाइन लगाकर अपनी बारी का इन्तेजार करते दिखे।
आपको बताते चले कि, रविवार को प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद मदिरा प्रेमियों के बीच उत्साह भरा माहौल था। कई शराब प्रेमी ऐसे भी दिखे जो अब तक देर से सोकर उठ रहे थे, शराब मिलने की खबर से वे भी आज सुबह जल्दी उठकर कतार में खड़े रहे।
शासन के आदेश के मुताबिक ये दुकाने सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। फ़िलहाल शासन ने गैर रिहायशी और शहर से दूर स्थित शराब दुकानों को ही खोलने का निर्णय किया है।