7 माह का गर्भ लेकर चौक-चौराहों पर लोगों को जागरूक करते नजर आ रही है ASP अमृता सोरी ध्रुव

रायपुर। जी हां, जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से घर में बंद होने को मजबूर है, वहीं देश दुनिया में कुछ विशेष लोग घर से बाहर लोगों की सुरक्षा के लिए डटे है। ऐसी राजधानी रायपुर पुलिस अधिकारी अमृता सोरी ध्रुव है। अमृता विपरीत परिस्थितियों में भी न सिर्फ अपना फर्ज निभा रही है बल्कि इन हालातों में भी घुम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है।
कोरोना वारियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू अमृता सोरी ध्रुव जो 7 माह की गर्भवती होने के बावजूद भी लोगो को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाने के लिए ऐसे विषम परिस्थिति में भी दिन-रात ड्यूटी कर रही है। वे जगह जगह अपनी टीम के साथ जाकर लोगो को जागरूक कर रही है। ऐसी स्तिथि में भी एएसपी सोरी चौक चौराहो में डयूटी इसलिए कर रही है कि राजधानी की जनता कोरोना से सुरक्षित रह सके। एएसपी सोरी की इस सराहनीय कार्य की चर्चा हर कोई कर रहा है।