78 लाख नकद राशि के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, कार ओडिशा से रायपुर जा रही थी

महासमुंद, 16 अगस्त। महासमुंद के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 पर वाहन चेकिंग के दौरान 78 लाख नगदी रकम कार से पार करते 2 व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े। गिरफ्तार किये गए दो व्यक्ति ओड़िशा से रायपुर नगद रकम लेकर आ रहे थे। जाँच के बाद वैधानिक कार्यवाही कर रकम जप्त किया गया है।
महासमुंद जिला ओडिशा राज्य से सटे होने के कारण आपराधिक गतिविधियां यहाँ काफी तेज है। तस्करी से लेकर नगद रकम पार करने की सुचना पर पुलिस कार्रवाई लगातार जिले में चल रही है। पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर राज्य की सीमा से सटे क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 पर खट्खटी रोड़ बसना ओव्हर ब्रीज के उपर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा रखा था। इस दौरान ओडिशा से मारूती स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक OD 17L 3141 में दो व्यक्ति रायपुर की ओर आ रहे थे।
स्वीफ्ट डिजायर कार को खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया। वाहन में बरगढ़ निवासी रूद्र कुमार कुम्हार एवं पंकज गुप्ता बैठे मिलें। जिनसे पूछताछ की गई। उन्होंने पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब दिया,जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने कड़ाई बरतते हुए वाहन की डिक्की चेक की जिसमे दो थैला मिला। थैला को खोलकर देखने पर भारी मात्रा में दो हजार और 500 के नगदी रूपयें मिलें। चालक रूद्र कुमार कुम्हार एवं वाहन में बैठे व्यक्ति पंकज गुप्ता से नगदी रकम रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ किया तो रकम 78 लाख रुपये किराना दुकान का होना बताया गया और भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर जमा करने की जानकारी दी गई।
जवाब संतोषप्रद नही मिलने पर पुलिस टीम ने रकम का वैधानिक दस्तावेज दिखाने कहा। लेकिन कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों ही व्यक्ति को कार सहित बसना थाना लाया गया और धारा 102 जा०फौ0 के तहत कार्यवाही कर रकम जप्त किया गया। इसके साथ ही आयकर विभाग को इसकी सुचना दी गई। अब आयकर और पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक खुलासा हो पायेगा।