सोशल डिस्टेंसिंगसे के साथ सेवानिवृत्त हुए 101 अधिकारियों व कर्मचारियों को सेल-बीएसपी ने दी विदाई
रायपुर, 1 अगस्त। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ने कम्पनी की सेवा से जुलाई, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी। इस दौरान कोरोना वायरस से निर्मित विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाता है।
इन समारोहों को सादे रूप में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। साथ ही इन समारोह में कोरोना वायरस हेतु जारी सोशल डिस्टंेसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। इस हेतु कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस माह बीएसपी से कुल 101 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 26 कार्यपालक एवं 75 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।
इस्पात भवन के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) डी पी सतपथी, को गरिमामयी विदाई दी गयी। उनके द्वारा दिए गये योगदान का उल्लेख करते हुए उपस्थित कार्यपालक निदेशकगणों ने श्री सतपथी का सपत्निक सम्मान किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे उपस्थिति थे।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जून में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) डी पी सतपथी, महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सीसीडी) ए व्ही आर मूर्ती, महाप्रबंधक (बीबीएम) अंशुमन दासगुप्ता, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) बालकृष्ण सिन्हा, संयुक्त निदेशक (मेडिकल) डॉ (श्रीमती) मीरा बमानिया, महाप्रबंधक ( प्रोजेक्ट्स) पी के चधर, महाप्रबंधक (फाउंड्री एवं पैटर्न शॉप) एजाज अहमद, महाप्रबंधक (आरईडी-2) एस जयचन्द्रन, महाप्रबंधक (ओपी-2) आर आर तांडिया, महाप्रबंधक (इंकास) के शंकर सुब्रमण्यन, महाप्रबंधक (सीएचएम-1 व 2) पी एस भाटिया सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण किशोर कुमार साहू, ए जी दफाड़े, बी एल जंघेल, ए के जोशी, अतिवीर सिंह, एन के सिंह, एस के कश्यप, व्ही के दुबे, पी के सुर, एस एम सरकार, रविकांत बक्शी, एम डी जुबेर, शोभना मैसी, बी एस चग्गर एवं एम के उपाध्याय शामिल हैं।