विश्व महामारी के संक्रमण से तो BJP आपसी गुटबाजी के संक्रमण से गुजर रहा है: विकास तिवारी

रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई द्वारा लॉक डाउन हटाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई जो खुद आपसी गुटबाजी के भयावह संक्रमण से गुजर रही है आला नेताओं के गुटबाजी और तकरार के कारण वर्तमान के अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपना कार्यकारिणी तक घोषित नहीं कर पा रहे हैं जिससे कि भाजपा के युवाओं में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त हो गया है इस बात से ध्यान से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई रोजाना कोई न कोई शिगुफा छोड़ते है,भ्रमक् बातों को प्रचारित करते है और स्तरहीन राजनीति करते है। बीते दिनों प्रदेश की जनता के मांग पर कांग्रेस सरकार द्वारा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लॉकडाउन में दो दिन के लिये समयानुसार शिथिल कराया गया जिससे प्रदेश की जनता त्योहारी अवसर पर राखी एवं ईद की खरीदारी कर सके और इस बाबत जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार का आभार भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दो दिनों कि शिथिलता से त्यौहारो की तैयारी पूरी हो सकी साथ खरीदारी हो सकी लेकिन यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई को नागवार गुजरी और कोरोना महामारी के समय स्तरहीन,भ्रामक और ओछी राजनीत भाजपा की प्रदेश इकाई कर रही %B