रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ देर में प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। पौष्टिक आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना वितरण शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह 11 बजे दस ट्रक चना बस्तर अंचल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।

About The Author

You missed