बृजमोहन अग्रवाल ने शुन्यकाल में उठाया मामला, उद्यानिकी विभाग ने केन्द्र सरकार से वित्तीय वर्ष की राशि किसानो को नही दिया
रायपुर, 27 अगस्त। आज भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शुन्यकाल में उद्यानिकी विभाग का मामला उठाते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषि विभाग के द्वारा लगभग 100 करोड़ रूपये की राशि जिस राशि के माध्यम से किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत खेती, राष्ट्रीय खाद्य मिशन, बांस मिशन, राज्या पोषित योजनाओं के तहत लगभग 5 लाख किसानों को फायदा मिलना था वह 100 करोड़ रूपये की राशि 27 जिलों के जिला उद्यानिकी अधिकारी के खाते में जमा है और बीज विकास निगम के खाते में जमा है। माननीय मुख्यमंत्री जी, यह कितना बड़ा ब्लंडर अपराध है कि इसकी यू.सी. सेन्ट्रल गाॅरमेन्ट को भेज दी गई परन्तु वह पैसा खर्च नही हुआ है, किसानों के खाते में नहीं गया है जबकि उनको बता दिया गया कि हमने इसको बांट दिया है और ऐसा अपराध लोगों के द्वारा, विभाग के द्वारा किया गया है, शायद सरकार की जानकारी में है या नहीं है, सरकार उसके ऊपर कार्यवाही करे। यहां तक कि सरकार ने जो लघु सिंचाई योजना है, सूक्ष्म सिंचाई योजना है उसके अनुदान पर भी रोक लगा दी है और वह पैसे सरकार के पास पड़े हुए हैं। उसके ऊपर सरकार कार्यवाही करे।