छत्तीसगढ

जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए विशेष बस की सुविधा होगी उपलब्ध: डॉ एस.भारतीदासन

रायपुर, 30 अगस्त। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए विशेष बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। राष्ट्रीय स्तर के आइआइटी जेईई की 1 सितंबर से और नीट की परीक्षा आगामी 13 सितम्बर को आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश में बस की सेवाएं बंद है। इसको विशेष ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले के विद्यार्थी के लिए परीक्षा में सम्मलित होने के लिए यातायात बस की विशेष सुविधाएं दी जाएगी।जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की परीक्षा में सम्मलित होना चाहते है,अथवा उनके पास परीक्षा केंद्र शहर के लिए आने जाने की व्यवस्था नही है, ऐसे परीक्षार्थी हेल्प लाईन नम्बर 99266- 15200 पर सम्पर्क कर सकते है। ऐसे परीक्षार्थियों को 31 अगस्त सोमवार शाम तक इस हेल्फ़ लाइन नम्बर पर अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का शहर का नाम, केन्द्र का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय सहित अन्य आवश्यक जानकारी व्हाट्सएप्प पर देना अनिवार्य है। इसके अलावा जिले के संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री -संदीप अग्रवाल 74158-41725, तहसीलदार श्री दीपक भारद्वाज 98916- 65115 पर आवश्यक जानकारी ली जा सकती है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए वाहन कलेक्टर कार्यालय घड़ी चौक रायपुर ,आरटीओ कार्यालय बंजारी धाम के पास बिलासपुर रोड,महालेखाकार कार्यालय के पास विधानसभा चौक बलौदाबाजार रोड, कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास,आरंग- मंदिर हसौद रोड, पचपेड़ी नाका अभनपुर रोड, टाटीबंध चौक गगन होटल के पास रिंग रोड- 01 जनपद पंचायत कार्यालय धरसींवा, आरंग,तिल्दा और अभनपुर में उपलब्ध रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button