छत्तीसगढ
रविवार को जीवन में पेरेंट्स का महत्व पर वक्ता अश्वनी जोशी का व्याख्यान
रायपुर। जीवन में माता पिता की अहमियत व परिवार से लगाव पर विश्वप्रसिद्ध वक्ता अश्वनी जोशी स्पीच देंगे। 25 अगस्त को समता कालोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज के सभागार में आप उन्हें सुन सकते हैं।
आपको बता दें कि अश्वनी जोशी द्वारा इसके पूर्व देश विदेश में सैकड़ो कार्यक्रम दिए गए है। उनके बोलने के अंदाज से हर वर्ग मंत्रमुग्ध है। उनके स्पीच में माता-पिता का जीवन में अहमियत, परिवार, परिजन, अभिभावकों के महत्व को बड़ी बखूबी से दर्शाते हैं, यहीं कारण है कि उनको सुनने और मानने वालों की एक लंबी लिस्ट है। वर्तमान समय में परिवारिक मूल्यों के बिखराव व सामाजिक सरोकारों से दूर होते लोगों के जीवन में समाज परिवार व माता-पिता के सांसारिक मूल्यों का वर्णन दिया जाएगा, साथ ही श्री जोशी द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।