कोसमी में फलीभूत हो रही है बाड़ी योजना, गांव के 40 किसान बाड़ी में उगा रहे हैं सब्जी
रायपुर। राज्य सरकार की बाड़ी योजना सही मायने में बस्तर जिले के ग्राम कोसमी में फलीभूत हो रही है। उद्यानिकी विभाग के प्रोत्साहन से बस्तर के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम कोसमी में 40 से ज्यादा किसान इस बरसात में हरी सब्जियों की खेती कर अतिरिक्त आमदनी कमा रहे हैं। ज्यादातर किसानों ने अपनी बाड़ी में भिंडी, बरबट्टी, बैगन, टमाटर और सेमी लगाया है। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क उन्नत बीज और थरहा दिए गए हैं, जिससे ज्यादा बरसात होने के बावजूद सब्जी की खेती अच्छी है।
कोसमी के कार्तिक पटेल, कैलाश पटेल और धरमू पटेल तीनों भाई हैं। इन तीनों ने अपने हिस्से के आधा-आधा एकड़ बाड़ी में बैगन, सेमी और भिंडी लगाया है। भिंडी बेच चुके हैं और अभी बरबटी और बैगन स्थानीय बाजार में बेच रहे हैं। पटेल ने बताया कि उन्होंने इस बार लगभग पांच हजार रूपए का भिंडी बेचा है। अब बैगन की फसल आ गई है, जिसे बकावण्ड में 400 से 500 रूपए कैरेट के हिसाब से बेच रहे हैं। अब तक 12 कैरेट बैगन बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी योजना के तहत इस बार निःशुल्क उन्नत बीज मिला था, जिससे फसल भी ठीक हुई है। कार्तिक के भाई कैलाश पटेल और धरमू पटेल ने भी बरबटी और बैंगन लगाया है। दस-पन्द्रह दिनों में इनकी भी फसल तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके हिस्से में 4 एकड़ जमीन है, जिसमें धान लगाया है। धान के बाद वह इस जमीन पर भी सब्जी की खेती करेगा। आगे कहा कि सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है। इस वर्ष उनका 60 हजार रूपए का कर्ज माफ हो गया। उन्होंने 2500 रूपए क्विंटल के हिसाब से 40 क्विंटल धान बेचा था।
कोसमी के ही अजबल बघेल ने डेढ़ एकड़ में सेमी और भिंडी लगाया है। अजबल की पत्नी श्रीमती आयती ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने 20 हजार रूपए का भिण्डी स्थानीय बाजार में बेचा है। सेमी में अभी फल आना शुरू हो गया है। उन्होंने मुनगा के पौधे भी लगाए हैं। अजबल गांव के जागरूक किसान हैं। वे धान और सब्जी के साथ ही अपने घर के सामने 6 से 7 फीट गहरा डबरी भी बनाया है, जहां वे मछली और बतख पालन शुरू किया है। गांव के रामेश्वर राणा, जयराम बघेल, सदाशिव कश्यप, पिताम्बर कश्यप भी इस सीजन में पहली बार अपनी बाड़ी में टमाटर, बैगन, बरबटी, करेला, भिण्डी की फसल ले रहे हैं। ग्रामीण उद्यान अधिकारी श्री महेश्वर पटेल ने बताया कि इस गांव में पहले भी किसान सब्जी की फसल लेते थे, लेकिन राज्य सरकार की बाड़ी योजना और किसानों को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप इस बार ज्यादा किसान सब्जी की फसल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोसमी में सौ से ज्यादा किसानों को सब्जी के बीज और पौधे दिए गए थे। लगभग 40 से अधिक किसानों ने अपनी बाड़ी में उगाई सब्जियों को आसपास के बाजारों में बेचकर अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं। किसानों को तकनीकी सहायता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।