छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र 2 व 3 अक्टूबर को
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को आयोजित होगा। विधानसभा ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर ये विशेष सत्र बुलाया जायेगा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
विधान सभा आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ विधान सभा आवासीय परिसर में आज श्शिक्षक दिवस तथा गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर विधानसभा सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े के नेतृत्व में विधानसभा आवासीय परिसर में निवासरत 70 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने परिजनो के साथ प्रात: 9.30 बजे फलदार एवं औषधियुक्त पौधे रोपित किए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से आवासीय परिसर के निवासियों ने धरती को प्रदूषण मुक्त करने एवं हराभरा प्रदेश बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विधानसभा सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े, अपर सचिव एसके राय, उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक के राय सहित बड़ी संख्या में सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।