4 लोकल व 21 एक्सप्रेस से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वसूली 181510 की राशि
रायपुर। wt से रेलवे सफर का मज़ा लेने वालों के प्रति रेल अधिकारियों की कार्यवाही सख्त है। रेलवे समय-समय पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है, बावजूद wt वाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। हालांकि इस कार्यवाही से रेलवे को नुकसान नहीं बल्कि एक बड़ा राजस्व भी मिलता है, लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ यात्रीगण उचित टिकट लेकर यात्रा करें, यही है। आपको बता दें कि सोमवार को 4 लोकल और 21 एक्सप्रेस ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 181510 की बड़ी राशि रेलवे ने वसूली। इसमें 33 टीटीई, 1 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शामिल रहे।
यात्री सही टिकट लेकर सही कोच में बैठे कर अपनी यात्रा को सुखद करें, इसलिए रेलवे लगातार जागरूक के नजरिए से चेकिंग अभियान चलता है। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को बिना टिकट यात्रा का आनंद लेने वाले करीब 142 मामले आये। बिना टिकट के इन महानुभावों से रेलवे ने 95765 रूपये उसूले। वही अनियमित टिकट के 131 मामलों से 59675 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अपने सामानों को बिना बुक किए रेलवे सफर करते 259 लोगों पर मामला बना, जिससे 26070 रूपये मिले। इस तरह कुल 532 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 181510 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया।