ब्रेकिंग न्यूज़रा: राजेश मूणत के पास कहा से आए साढ़े सात करोड़ रुपये?, कांग्रेसी जांच की मांग लेकर पहुँचे इंकम टेक्स विभाग
रायपुर। मंतूराम पावर द्वारा सनसनीखेज साढ़े सात करोड़ रुपए में खरीद-फरोख्त के खुलासे के बाद अब फिर एक नया मोड़ आने जा रहा है। दरअसल, कांग्रेसी अब इंकम टैक्स विभाग पहुंचकर पूरी जानकारी दी और मंतूराम पवार द्वारा दिए गए बयान पर शिकायत दर्ज कराते हुए इनकम टैक्स विभाग से ये मांग कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी राशि पूर्व मंत्री राजे मूणत के पास कैसे और कहा से आए? इसकी जांच हो, साथ ही ये राशि जिन-जिन लोगों के बीच बांटा गया, उसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर तथाकथित साढ़े सात करोड़ रुपये को लेकर नोटिस जारी करने को कहा।
विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, कन्हैया अग्रवाल, रमेश वल्याणी, इंदरचंद धाड़ीवाल एवं एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा साढ़े सात करोड़ रुपये से विधायक खरीदने को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ आयकर विभाग एवं प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में उन्होंने सयुंक्त रूप से मांग की है, इतनी बड़ी राशि आखिर राजेश मूणत के पास कब व किस तरह पहुंचा, जबकि उनके द्वारा दिखाए आयकर रिटर्न से यह राशि बहुत अधिक है। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने ये मांग भी किया, इस राशि का बंटवारा जिन-जिन लोगों के बीच हुआ है, उन लोगों के भी अपने आयकर रिटर्न में इसे दिखलाया है कि नहीं, इसकी भी जांच की जाए। लिहाजा हमारी मांग है, मूणत सहित सभी ( साढ़े 7 करोड़ की हिस्सेदारी) पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 68, 69, व 69c के तहत जांच कर कार्यवाई की जाए।
वर्जन
प्रधान आयकर आयुक्त एस के सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है। लेन-देन करने वाले दोनों पक्षों से पूछताछ की जायेगी। शिकायत सही पायी गई तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई भी होगी, फिर चाहें वह मंतूराम हो या राजेश मूणत।