छत्तीसगढ

34 लाख से अधिक राशि के साथ पुलिस कस्टडी में 6 संदेही, आयकर विभाग को सौंपा रकम

बिलासपुर, 13 जुलाई। एक स्कार्पियो में करीब 34 लाख से अधिक राशि के साथ 6 संदेहियों को आज बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा है। जब पुलिस रकम के स्रोत जानना चाहा, तो संदेहियों ने कहा राजस्थान ले जा रहे है। क्यों ले जा रहे, पूछने पर, मजदूरो को भुगतान करन बताया। हालांकि संदेहियों के पास इन रुपए के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन स्कार्पियो क्रमांक सीजी 25 T 5234 में अवैध रूप से बड़ी नगदी रकम ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस सतर्क हुई और sp दीपक कुमार झा के नेतृत्व में तुरंत टीम बनाकर काम पर लगा दिया गया।

ASP ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं CSP चकरभाठा ललिता मेहर के निर्देशन में साइबर सेल एवं हिर्री पुलिस तत्काल लेकर भोजपुरी नाका में नाके बंदी की।

पुलिस मुताबिक के बताए स्कॉर्पियो CG 25 T 5234 को रोका गया। गाड़ी में 6 व्यक्ति बैठे थे। नाम पूछने पर चालक अपना नाम मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सलिहा थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार बताया। साथ मे बैठे लोग जिसमें निमिश पटेल पिता उदयराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सलीहा थाना सलीहा जिला बलौदा बाजार, गौरी शंकर पिता लक्ष्क्षराम खैरवार उम्र 48 वर्ष निवासी बघमल्ला थाना सलैहा जिला बलौदा बाजार, मुन्ना लाल पिता पिता राधेश्याम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद, रुखमन नायक पिता श्यामसुंदर नायक उम्र 39 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना बसना जिला महासमुंद और त्रिपाल पटेल पिता श्यामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी नवागढ़ी हेलो बस में जिला महासमुंद बताया।

जब गाड़ी को खंगाला तो, उसमें बहुत बड़ी रकम बरामद किया। बाद में सभी नोट को गिनने पर करीब 34 लाख 3 हजार 200 रूपये मिले। संदेहियों से जब रुपए की जानकारी चाही तो कोई वैध दस्तावेज या रकम का स्रोत न बता पाया न कोई एविडेंस दे पाया। इसलिए मौके रकम पर धारा 102 जा. फौ. मैं जप्त किया गया। जिसे वैधानिक कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंपा गया है। मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button