Railway Achievements : मात्र 2 और वसूले इतने लाख… 13 TT स्टाफ सम्मानित
रायपुर, 13 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्य विभाग के 13 कर्मचारियों को उनके बेहतर कामों के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के हाथों उन्हें सम्मान किया। इस खास अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपीन वैष्णव उपस्थित रहे।
यात्रियों से 4 लाख से अधिक की राशि जुर्माना के रूप में वसूल
वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने मात्र दो दिनों में 4 लाख 41 हजार 870 रुपए की उसूली की। ये एक बड़ी उपलब्धि है, कि इतने कम समय में चेकिंग कर्मचारियों की सक्रियता से यात्रियों से बिना टिकट जर्नी करने पर पेनाल्ट्री के तौर पर राजस्व एकत्रित किया।
बीते 19 जून को 453 मामलों से 2,23,710 एवं 20 जून को टिकिट चेकिंग में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन कर 412 मामलों से 2,18,160 रूपए राजस्व एकत्रित किया।
इस तरह TT स्टाफ ने मात्र दो दिनों में 865 मामलों से 4,41, 870 रूपये राजस्व एकत्रित करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके लिए 13 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। टिकट चेकिंग के इस काम में 10 महिलाएं एवं 3 पुरुष कर्मचारियों का उत्कृष्ट योगदान रहा।
TT से की अभद्रता
इसी कड़ी में एक TT से अभद्रता करने पर उसे पुलिस के सुपुर्द किया, जिसके लिए उस TT का भी सम्मान किया गया। दरअसल, इसी वर्ष पहली जून को रायपुर के उप मुख्य टिकट निरीक्षक सर्वजीत कुमार ने पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में रायपुर से नागपुर के मध्य टिकिट चेकिंग का काम कर रहे थे, उसी दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री पर फाइन किया।
इस बात से उस यात्री के अन्य सहयात्री ने के सर्वजीत कुमार के साथ अभद्रता से पेश आया। इस पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक उस व्यक्ति को गोंदिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कराया।