पत्थलगांव हादसा: भीड़ को कुचलने वाले वाहन मालिक गिरफ्तार, जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से किया गिरफ्तार

जशपुर, 18 अक्टूबर। जशपुर के पत्थलगांव थानान्तर्गत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा के दौरान रौंदते हुए निकली गाड़ी मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि एक मैरून रंग की जायलो कार MP18 C 5319 के ड्रायव्हर ने यह जानते हुए भी कि दुर्गा विसर्जन हेतु रैली निकली है गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए अपनी गाड़ी से लोगो को रौंदते हुए भाग गया था। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय गौरव अग्रवाल, पत्थलगांव निवासी की शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई। जबकि अन्य 16 व्यक्ति घायल हो गये।
उपरोक्त घटना में थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2021 धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर वाहन चालक सहित वाहन मे सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त जायलो कार MP18C5319 के मालिक गौतम सिंह के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से तत्काल विशेष पुलिस टीम द्वारा सिंगरौली(म. प्र.) जाकर आरोपी गौतम सिंह 65 साल निवासी-मेगामार्ट के सामने नवानगर सिंगरौली (म.प्र) से अभिरक्षा में लेकर को गिरफ्तार कर 14 दिवस की न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना हेतु उड़ीसा की ओर भेजा गया है।