विजिबिलिटी के कारण बंद थी उड़ान, अब हुआ सुधार… रायपुर के 14000 फीट ऊपर इंतजार कर रहा फ्लाइट अब कुछ देर में करेगा लैंड
रायपुर, 23 नवंबर। रायपुर हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण फिलहाल उड़ानों की आवाजाही बंद है।
रात से शुरू हुआ कोहरा सुबह तक इतना घना हो
गया है कि विजिबिलिटी बुरी कदर प्रभावित हुई
है।
इस चलते स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमानों
की आवाजाही ठप्प हो गई है।
एयरपोर्ट के अफसरों ने बताया, विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए 1200 मीटर की
विजिबिलिटी होनी चाहिए, जबकि इस समय 400
मीटर रह गई है।
पता चला है, सुबह से एक भी विमान की न लैंडिंग
हुई है और न ही उड़ान भरा है। दिल्ली, मुम्बई,
बेंगलुरु के यात्री एयरपोर्ट पर विमानों की वेट कर
रहे हैं। विमान की उड़ान न भरने से एयरपोर्ट पर
यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
कोहरे की वजह से रोड पर लोगों को गाड़ी चलाने में भी तकलीफ हो रही है।
9 बजे तक वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी रनवे विजिबिलिटी रेंज 1200 मीटर हो चुका है और विमानों की आवाजाही अब शुरू की जा रही है। पहला विमान जो कि रायपुर के ऊपर 14000 फीट पर विजिबिलिटी के सुधारने का इंतजार कर रहा था मुंबई से रायपुर 6E5212 वह कुछ ही मिनट में लैंड कर जाएगा।