छत्तीसगढ

नॉनस्टॉप ड्यूटी के लिए एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित, प्रशस्ति पत्र के साथ ₹500 नगद, थकान मिटाने 1 दिन वाटर फन वर्ड का एंजॉय

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार गणेश विसर्जन, नवरात्रि, दशहरा दीपावली व राज्योत्सव के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने हेतु यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पॉइंट ड्यूटी पेट्रोलिंग ड्यूटी, क्रेन वाहन के जरिए नो पार्किंग पर कार्यवाही, आरटीएमएस सीसीटीवी कैमरा पर नजर रखकर बाजारों में आने वाले नागरिकों के वाहनों के सुरक्षित आवागमन एवं पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग व पार्किंग व्यवस्था कर सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया गया । उपरोक्त कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन लगातार 10-10, 15-15 घंटे ड्यूटी कर शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।

जवानों द्वारा लगन एवं मेहनत से कठिन परिश्रम कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के फलस्वरूप अच्छे कार्य करने वाले 12 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं ₹500 नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया । इस दौरान जवानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से निवेदन किया लगातार गणेश विसर्जन नवरात्रि दशहरा दीपावली एवं राज्योत्सव ड्यूटी के दौरान जवान 10-10, 15- 15 घंटे तक ड्यूटी कर थक चुके हैं तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर से जवानों को थकान मिटाने हेतु फन सिटी रायपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button