Rahul's Simplicity: Sitting on the ground and eating with the beneficiaries, see the menuRahul’s Simplicity

रायपुर, 3 फरवरी। Rahul’s Simplicity : सुबह से करीब तीन बजे तक सांसद राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान में लगी प्रदर्शनी स्टालों का दौरा किया, उसके बाद 4 योजनाओ का शुभरम्भ किया। सब आयोजन के बाद उन्होंने जमीन पर बैठ भोजन किया।

इस दौरान उनके चेहरे से जाहिर (Rahul’s Simplicity) है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद खूब लिया। उनके साथ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना के लाभान्वित हितग्राही व गांधीवादी कार्यकर्ता भी भोजन में सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ व्यंजनों का स्वाद लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाह कर उठे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में गजब का स्वाद है।

वेलकम ड्रींक्स में शामिल नींबू पानी

राहुल ने वेलकम ड्रींक्स नींबू पानी पीकर तृप्त हुए। उसके बाद उन्होंने हितग्राहियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। उनके मेन्यू में कढाई पनीर, कार्न पालक, दाल तड़का, दाल मखानी, गोभी मटर, घी के साथ खिचड़ी, वेजिटेबल पुलाव, जीरा राईस और फुलका याने रोटी रहेंगी।

इसके अलावा ग्रीन सलाद, अंगूरी दही बड़ा, बुंदी रायता, जल जीरा, नींबू पानी वेलकम ड्रींक्स में शामिल है। छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, चौसेला, रखिया बड़ी, लाई बड़ी, टमाटर की सब्जी, मूंगा भाटा की सब्जी, लाल भाजी, बिजौरी, टमाटर की चटनी रहेगी। स्वीट्स में गुलाब जामुन, मूंग दाल हलवा, तिल, करी और मुर्रा का लड्डू भी (Rahul’s Simplicity) शामिल है।

About The Author

You missed