Accident The schoolgirl was hit by a passenger bus, the villagers ransackedAccident

रायपुर. 7 फरवरी। Accident : धमतरी के नज़दीक एक स्कूली छात्रा को यात्री बस ने ठोकर मार दी है। जिसके बाद भड़के ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की है। इधर घायल छात्रा को गंभीर हालत में नज़दीकी अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सोमवार की सुबह की है, जब ग्राम लिमतरा की एक स्कूली छात्रा साइकिल से पढ़ाई के लिये अपने स्कुल जा रही थी। इस दौरान धमतरी के संबलपुर के पास एक यात्री बस ने उसे ठोकर मार कर घायल (Accident) कर दिया। ये बस महेश कंपनी की बताई जा रही है जिसका नंबर CG 23 F 9500 है।

इधर इस हादसे (Accident) के बाद भड़के ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की, और हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए। इस घटना की सुचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामलें को शांत कराया और ग्रामीणों को हाइवे से हटाकर रस्ते को दोबारा शुरू कराया है। फिलहाल मामलें में पुलिस ने बस को मौके से हटाकर अर्जुनी थाना ले जाने की तैयारी कर रही है।

About The Author

You missed