छत्तीसगढ

Governor Letter Minister : यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र सकुशल लौटे

रायपुर, 01 मार्च। Governor Letter Minister : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उन्हें सकुशल भारत वापस लाने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है।

सुश्री उइके ने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री (Governor Letter Minister) को अवगत कराया कि  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी शेर सिंह तोमर ने अपने पुत्र और पुत्री की सकुशल भारत वापसी के लिए निवेदन किया है।

श्री तोमर की पुत्री सुश्री दीप्ती एवं निहाल तोमर यूक्रेन के कीव में अध्ययनरत है। इसी प्रकार नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के गणेश कर ने भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य (Governor Letter Minister) के 110 छात्रों के संपर्क सूची संलग्न कर वापसी के लिए निवेदन किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button