रायपुर, 6 मई। Meet-up Campaign : सीएम भूपेश बघेल आज रघुनाथ नगर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी आत्माानंद स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गीत गाकर सुनाया।
करवाई हेलीकॉप्टर की सैर
निरीक्षण के दौरान CM को स्वामी आत्मानंद स्कूल (Meet-up Campaign) की नन्हीं बच्ची स्मृति ने जिद की वह भी हेलीकॉप्टर में घूमना चाहती है। फिर क्या, नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था। क्साल टू में पढ़ने वाली स्मृति ने आज इसके बारे में सुना तो वह मुख्यमंत्री से जिद करने लगी कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर पर बैठना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Meet-up Campaign) आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रघुनाथनगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के साथ गिल्ली- डंडा खेलकर विद्यार्थियों और युवाओं को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।