छत्तीसगढजुर्मराज्य

Crime : कार का शीशा तोड़कर 9 लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने की नाकेबंदी

महासमुंद, 11 मई। Crime : महासमुंद जिले से चोरी की बड़ी खबर सामने आई, जहां चोर राइस मिल संचालक की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी कार में कैश रखकर अपने के घर के अंदर गया हुआ था, तभी शातिर उठाईगिरो ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है।

महासमुंद जिला में उठाई गिरी की वारदात (Crime) पिथौरा थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां हरिओम राइस मिल के संचालक पप्पू चौधरी का मकान है। आज दोपहर मिल के संचालक 9 लाख रुपये कैश लेकर अपने घर पहुंचे थे। घर के बाहर अपनी कार को खड़ी कर संचालक पप्पू चौधरी घर के भीतर गए हुए थे, जबकि कैश कार मैं ही व्यापारी ने छोड़कर गाड़ी को लॉक कर दिया था।

बताया जा रहा है कि इसी बाइक सवार शातिर बदमाशों व्यापारी (Crime) की कार के पास पहुंचे और सामने के दरवाजे का शीशा तोड़कर कार में रखे 9 लाख रुपये कैश की उठाकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही व्यापारिक हुई, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही महासमुंद पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button