विद्या राजपूत को नेशनल लीडरशिप अवार्ड, एचआईवी नियंत्रण कार्यक्रम तथा जागरूकता में बेहतरीन कार्य के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
नई दिल्ली। एचआईवी / एड्स एलाएंस इंडिया और एडस कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्व एड्स दिवस पर छत्तीसगढ़ की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता विद्या राजपूत को नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2020 से नवाजा गया। इस अवसर पर पूरे भारत के अलग-अलग समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। विद्या राजपूत को यह अवार्ड समुदाय के अंदर एचआईवी एड्स जागरूकता तथा समुदाय के सशक्तिकरण के लिए प्रदान किया गया है। विद्या राजपूत ने कहा यह अवार्ड छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों की जीत है। इसके लिए उन्होंने समुदाय के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि विद्या राजपूत में 2009 से एचआईवी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में आउटरीच वर्कर रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। इसी तरह 2013 से उन्होंने ट्रेनर तथा मेंटर की भूमिका में एचआईवी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को सशक्त किया। उन्होंने अब तक छत्तीसगढ़ के 23 संस्थाओं के अंदर एचआईवी जागरूकता हेतु जमीनी कार्यकर्ता तैयार किया है. इसी तरह 2015 में उन्होंने छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग बोर्ड के गठन हेतु सरकार के साथ एडवोकेसी किया था तथा सफलता प्राप्त की। विद्या राजपूत अभी सक्रिय रूप से समुदाय के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति नामक सामुदायिक संगठन की अध्यक्ष हैं। नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2019 मिलने पर समुदाय के अंदर खुशी का माहौल है। समुदाय के सदस्यों ने विद्या राजपूत अपनी बधाइयां भी प्रेषित की है।