छत्तीसगढराज्य

Shivnath River : उफनती नदी में 14 साल का बच्चा बहा, खोज में जुटी SDRF की टीम

रायपुर, 11 जुलाई। Shivnath River : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि एक 14 साल का बच्चा एनीकट पार करते समय नदी में बह गया है। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी और SDRF के टीम मौके पर पहुंचकर नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकतर नदी और नाले उफान पर है। भारी बारिश की वजह से दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी (Shivnath River) भी इन दिनों भारी उफान पर है।

हो रही है खोजबीन

जानकारी के मुताबिक 14 साल का बच्चा तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के एनीकट में घूमने पहुंचा था। एनीकट के ऊपर से बह रहे पानी के बीच एनीकट के जरिये तुषार सहित उनके दोस्त नदी पार कर रहे थे। इसी दरमियान तुषार का पैर एनीकट से फिसल गया और वह उफनती नदी में बह गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर नदी में बहे तुषार साहू की खोजबीन में जुट गई। घंटों बीत जाने के बाद भी अब तक तुषार साहू का पता नहीं चल पाया है।

एसडीआरएफ की टीम कर रही है खोजबीन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार साहू दुर्ग के पंचशील नगर का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ सुबह शिवनाथ नदी (Shivnath River) में स्थित महमरा एनीकट में घूमने गया था। बता दें कि महमरा एनीकट के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है उसके बावजूद तुषार और उसके दोस्तों ने एनीकट के सहारे नदी पार करने के लिए निकल पड़े थे। इसी दौरान तुषार साहू का पैर फिसलने से वह उफनती नदी में बह गया। जिसकी तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। फिलहाल अब तक तुषार का पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है कि जल्द ही उसका पता चल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button