छत्तीसगढराज्य

Bhent Mulakat Promise : ऐसा हुआ CM की घोषणा पर त्वरित अमल…पढ़ें

रायपुर, 12 जुलाई। Bhent Mulakat Promise : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए सरगुजा जिले के धौरपुर में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है।

11 मई को धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र  के सहनपुर में 11 मई को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुविभागीय कार्यालय राजस्व धौरपुर का शुभारंभ कार्यक्रम (Bhent Mulakat Promise) छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। 

इस अवसर पर  सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय  बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, सरपंच सुगोत्री मरावी उपस्थित रहेंगी। धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खुलने से अब राजस्व एवं अन्य कार्य के लिए लुण्ड्रा -धौरपुर क्षेत्र के लोगो को 40 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर नही आना पड़ेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता से भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा एवं बस्तर संभाग के 10 जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण (Bhent Mulakat Promise) भी किया, वहीं जनता की मांग पर मुख्यमंत्री ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं।

विधानसभा-सीतापुर के लिए यह घोषणा

मंगरेलगढ़

  •     मंगरेलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क निर्माण।
  •     मंगरेलगढ़ मांड नदी पर एनीकट निर्माण।
  •     मंगरेलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति।
  •     केरजू में पुलिस चौकी की घोषणा।
  •     सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति।
  •     मंगरेलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत वाले सामुदायिक भवन की स्वीकृति। 

राजापुर

  •     राजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
  •     राजापुर को उप तहसील का मिलेगा दर्जा। 
  •     मांड नदी पर हर्रापार में पुल बनाया जाएगा।
  •     राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा।
  •     राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक खोला जाएगा।
  •     पेयजल के लिए नल जल योजना शुरू होगी।
  •     मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा। 
  •     समनिया से सिकनिया तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण।

सरमना

  •     मुख्यमंत्री ने माड़ नदी पर भंडार डांड़ में एनीकट निर्माण की घोषणा।
  •     बतौली से करदना तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।
  •     चिरगा मोड़ से एनएच 43 तक सड़क निर्माण की घोषणा।
  •     बतौली को राजस्व अनुविभाग बनाने परीक्षण कराया जाएगा, संभव न हो तो लिंक कोर्ट शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button