Ponting-Kohli : खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली के लिए पोंटिंग का खास मैसेज
लंदन, 21 जुलाई। Ponting-Kohli : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के फॉर्म पर बयान दिया है। उन्होंने कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह भी दी है। पोंटिंग का कहना है कि भारत को विराट कोहली की मदद करने की जरूरत है। उनका बल्लेबाजी क्रम बार-बार बदलने के बजाय भारतीय टीम प्रबंधन को चाहिए कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए।
पोंटिंग को डर है कि कोहली को विश्वकप (Ponting-Kohli) की टीम से बाहर न कर दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो कोहली के लिए मुश्किल होगी। कोहली तीन साल से भारत के लिए कोई शतक नहीं लगा सके हैं। वह इस वर्ष आईपीएल में भी रनों के लिए तरसते रहे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आईसीसी रिव्यू के दौरान कहा- कोहली की फॉर्म वापसी के लिए उनकी मदद के लिए नए तरीके खोजने चाहिए। विराट से कभी ओपनिंग कराई जाती है तो कभी तीसरे नंबर पर भेजा जा रहा है। विराट ने लंबे समय तक भारत के लिए और आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है।
पोंटिंग ने कहा- बल्लेबाजी क्रम में कोहली को एक स्थिति देनी चाहिए। अगर मैं भारतीय टीम का कप्तान या कोच होता तो कोहली से कहता यह आपकी जगह है और बदलने वाली नहीं हैं। अपने आप पर विश्वास कर कड़ा अभ्यास कीजिए।
पोटिंग ने कहा- कोहली को फिर से अपने पुराने रूप में लाने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन (Ponting-Kohli) की बड़ी भूमिका होगी। इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी सुझाव दिया। पोंटिंग ने चयनकर्ताओं को सुझाव दिया है कि वे विराट के लिए टीम में बल्लेबाजी क्रम तलाशें और टी-20 विश्वकप के लिए एक निश्चिंतता दें। उन्होंने विश्वास जताया कि कोहली फॉर्म फिर से वापस आ जाएंगे।