रायपुर, 21 जुलाई। CM Noni Empowerment Scheme : श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना के माध्यम से प्रदेश में 1464 से अधिक श्रमिकों की बेटियों को फायदा पहुंचाया गया है। इन बेटियों के बैंक खातों में करीब तीन करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है। योजना के तहत पात्र श्रमिकों की बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के विकास के तहत श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार तथा आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए अनेक संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना का उद्देश्य श्रमिकों की बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिक पात्र है। योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को विभाग के अधिकारिक वेबसाइट (CM Noni Empowerment Scheme) पर ऑन लाइन पंजीयन कराना होता है।
श्रमिक परिवार की प्रथम दो पुत्रियों को मिलता है लाभ
उल्लेखनीय है कि श्रमिक, मजदूर परिवार के आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी कमजोर होने से बच्चों खास तौर पर बेटियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती है। ऐसी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तथा उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना के तहत पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो बेटियों जिनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और 21 वर्ष से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो तथा ऐसे हितग्राही श्रमिक जिन्होंने मंडल की पूर्व में संचालित मिनीमाता कन्या विवाह योजना का लाभ ना लिया हो, को लाभान्वित किया जाता है। यह भी जरूरी है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री कम से कम 10 वीं क्लास पास हो। निर्माण श्रमिक की दो पुत्री को ही दिए जाने का प्रावधान है।
नोनी सुरक्षा योजना का लाभ किसे मिलेगा?
- योजना के तहत 1 अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई लड़की ही शामिल हो सकती है.
- लड़की के माता-पिता या अभिभावक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए.
- लड़की के माता-पिता या अभिभावक बीपीएल कैटेगरी से होने चाहिए.
- राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की गरीबी रेखा की अपडेटेड सर्वेक्षण सूची में बेटी के माता-पिता या परिवार के मुखिया का नाम पंजीकृत होना चाहिए.
- नोनी सुरक्षा योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो लड़कियों को ही दिया जा सकता है.
नोनी सुरक्षा योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- जन्म प्रमाणपत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
नोनी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें?
- http://nonisuraksha.cgstate.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करें.
- पंजीकरण पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
- अब इस आवेदन में मांगी गई जानकारी भरें.
- आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
किससे करें संपर्क?
- इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस साईट पर विजिट कर सकते हैं: http://nonisuraksha.cgstate.gov.in/
- अगर आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर लिख सकते हैं: [email protected]
- आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में जानने के लिए इस नंबर पर फोन भी कर सकते हैं: निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग 0771- 2234192 हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर (CM Noni Empowerment Scheme) नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें