पाटन, 21 जुलाई। Kanwar Yatra : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार 1अगस्त को बोलबम काँवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के सयोजन में भव्य काँवर यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सहभागिता देने पाटन क्षेत्र के चारो दिशाओ से भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने अपने गांवो के नदी तालाबो से जल लेकर यात्रा प्रारंभ करेंगे और सीधेश्वर महादेव ओग्गर तालाब पाटन में पूजा के पश्चात शिवमंदिर टोला घाट के लिए निकलेगें।
यहाँ पर बोलबम समिति के सयोंजक (Kanwar Yatra) जितेंद्र वर्मा सपत्नीक पूजा पाठ जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवम महाआरती कर प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि हेतु भगवान भोलेनाथ से कामना करेंगे। समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के दौरान यात्रा नही निकल पाई थी इस कारण इस वर्ष भोलेनाथ के भक्तों में यात्रा को लेकर अतिउत्साह है पहले की तरह इस बार भी पाटन के सभी गांवों से कांवरियों का जत्था टोलघाट जलाभिषेक करने पहुचेंगा।
जिसके लिए प्रत्येक गांवो (Kanwar Yatra) में आमंत्रण दिया गया है। समिति के सदस्यों ने आयोजन को भव्य रूप देने के लिए व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दी है जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, महाआरती के पश्चात महाप्रसादी एवं भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है।