Goa Panchayat polls : गोवा पंचायत चुनाव में मतदान जारी, 5000 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

पणजी, 10 अगस्त। Goa Panchayat polls : गोवा में आज सुबह से 186 पंचायत निकायों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इन चुनावों में 5,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारियों ने बताया, मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं, राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा के 1,464 वार्डों से कम से कम 5,038 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
निर्विरोध चुने गए 64 उम्मीदवार
अधिकारियों ने बताया, विभिन्न ग्राम पंचायतों (Goa Panchayat polls) से कुल 64 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं। अधिकारियों ने बताया, उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं, जिनमें 2,667 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 2,371 प्रत्याशी दक्षिण गोवा में 89 पंचायतों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में 3,85,867 और दक्षिण गोवा में 4,11,153 मतदाता हैं।