CM of Karnataka : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी मामले में 16 गिरफ्तार
बेंगलुरू, 20 अगस्त। CM of Karnataka : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों को कोडागु जिले से गिरफ्तार किया गया है। कोडागु एसपी कैप्टन अयप्पा एमए ने बताया कि कुशलनगर से नौ और मदिकेरी से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में जांच जारी है।
सावरकर पर टिप्पणी के बाद मिली थी धमकी
वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच सिद्धारमैया ने दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने के मामले पर कहा था कि “हमने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। मैंने पुलिस महानिदेशक को भी फोन किया था और उनसे बात की थी। पुलिस मामले की जांच करेगी। मैंने विपक्षी दल के नेता के लिए उपयुक्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है।
कार पर फेंके गए थे अंडे
कर्नाटक में कोडागु दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (CM of Karnataka) की कार पर अंडे फेंके जाने और काले झंडे दिखाए गए थे। इसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने इस तरह के विरोध को राज्य प्रायोजित करार दिया था। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर अंडे फेंकने वाले लोग एक खास संगठन से संबंध रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि वे ऐसे संगठनों का महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का संबंध था।