Economy : आठ साल के सुधारों ने बढ़ाई भारत की आर्थिक स्थिरता
नई दिल्ली, 26 अगस्त। Economy : आठ साल में हुए प्रणालीगत आर्थिक सुधारों ने भारत की व्यापक आर्थिक स्थिरता को बढ़ाया है। साथ ही किसी भी बाहरी झटके को झेलने की क्षमता बढ़ी है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा, मोदी सरकार के आने से ठीक पहले देश वैश्विक वित्तीय संकट के बाद गंभीर व्यापक आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहा था।
इसके बाद सुधारों के दम पर हमारा वित्तीय क्षेत्र (Economy) स्वस्थ है। खाद्य सुरक्षा कायम है। सरकार और उद्योग ने मिलकर काम करना सीख लिया है। उन्होंने कहा, आपूर्ति पक्ष में लगातार सुधार के साथ उचित आर्थिक नीति ने वृद्धि में योगदान दिया है। हालांकि, कई विषयों पर भारत के आधिकारिक आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर होने वाली आलोचनाएं काफी हद तक गलत हैं।
पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार : एसएंडपी
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा, भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। बही-खाता मजबूत है। इससे देश कर्ज संबंधी दबाव बर्दाश्त करने में सक्षम है। निकट अवधि के दबावों का भारत की साख पर गंभीर असर पड़ेगा।
चीनी निर्यात 2022-23 में 28.57 फीसदी गिरावट के साथ 80 लाख टन रह सकता है। खाद्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, चालू सीजन में चीनी का निर्यात 1.12 करोड़ टन रहने की संभावना है। इस साल में अच्छा निर्यात हो सकता है, पर अगले साल में इसमें गिरावट आ सकती है।
सेबी ने म्यूचुअल फंडों को कहा, वे योजनाओं के आधार पर प्रतिभूतियों में निवेश का खुलासा करें। सेबी ने इस महीने में म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया था ताकि बीमा पॉलिसियों या ऐसी योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से विभिन्न कंपनियों में निवेश की परिभाषा हटा दी जाए।
एयरटेल में 3.33% हिस्सा खरीदेगी भारती टेलीकॉम
भारती टेलीकॉम सिंगटेल से एयरटेल का 3.33 फीसदी हिस्सा 12,895 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसके लिए 90 दिन का समय मिला है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का परिवार व सिंगटेल भारती टेलीकॉम में सह निवेशक हैं। सिंगटेल अभी भारती टेलीकॉम में 50.56% हिस्से की मालिक है।
बैंकों की उधारी जून तिमाही में 14.2 फीसदी बढ़ी है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, (Economy) एक साल पहले यह 6% बढ़ी थी। मार्च तिमाही में इसमें 10.8 फीसदी की बढ़त हुई थी। सालाना आधार पर बैंक जमा में 5 तिमाहियों में 9.5 से 10.2 फीसदी की बढ़त हुई थी।