रायपुर, 02 सितंबर। Rising Inflation: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने जा रही है। रैली में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से इस रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित 2000 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। दिल्ली के हल्लाबोल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से 17 बोगी की एक ट्रेन बुक की गई है। स्पेशल ट्रेन रायपुर से 2 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन में भोजन और नाश्ते का इंतजाम किया गया है। कुछ पदाधिकारी प्लेन और निजी वाहनों से भी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिल्ली महारैली (Rising Inflation:) की कमान संभाली है। दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी हल्ला-बोल करेंगे। छत्तीसगढ़ के 2000 कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम को दिल्ली जाएंगे। मोहन मरकाम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे। महंगाई आसमान छू रही है और आम जनता परेशान है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के साथ अब खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 2024 में जनता गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाएगी। भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलाबाजी करती है। मोदी सरकार को जनता ने गद्दी पर बैठाया और अब देश की जनता ही बाहर करेगी।
ट्रेन में पानी, नाश्ता और भोजन की भी व्यवस्था
महंगाई के खिलाफ रैली में शामिल होने विशेष ट्रेन से छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी दिल्ली जाएंगे। 17 बोगी की ट्रेन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कोई तकलीफ न हो, इस बात का पीसीसी ने ख्याल रखा है। कांग्रेसियों के लिए पानी की बोतल, नाश्ते में मिक्चर, चिवड़ा और दो वक्त के भोजन का इंतजाम किया गया है। कांग्रेसियों के साथ ट्रेन में हजारों बोतल पानी भी रखा जाएगा। कांग्रेसी नेता महमूद अली, सुमीत दास, दिलीप चौहान, रेहान खान को ट्रेन में कांग्रेस नेताओं की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों से 10 कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिल्ली जाएंगे। 3 सितंबर की देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में कार्यकर्ताओं के रुकने और प्रदर्शन स्थल तक जाने के लिए बस की व्यवस्था भी पीसीसी की ओर से की गई है।