छत्तीसगढराज्य

CM ki Lohara Bhent : मुख्यमंत्री को मिली बिजली बिल माफ नहीं होने की शिकायत

रायपुर, 10 अक्टूबर। CM ki Lohara Bhent : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहारा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सब्बो झन ला जय जोहार, राम राम, जय सतनाम, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन जानने आपके बीच आया हूँ, ताकि जान सकूँ कि योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं।

उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना (CM ki Lohara Bhent) के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दीवाली से पहले आगामी 17 तारीख को योजना की अगली किश्त खातों में आ जायेगी। बिजली बिल माफ नही होने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि – जिला अधिकारी से बात करूँगा। किसान हेमन्त ने कहा की एक लाख 72 हजार रुपये का ऋण माफ हुआ है। किसान विजय ने कहा कि ढाई लाख का धान बेचा है, लाभ के पैसों से खेत में 3 एचपी का ट्यूबवेल पम्प लगाया है।

अभी गन्ना की फसल ली है। किसान विजय ने ग्राम चारभांठा में पुलिया की समस्या बताई। नांदबाई, बिरनपुर ने बताया कि मेरा राशनकार्ड बन गया है लेकिन बेटे का नहीं बन पकाया है, वह कमाने खाने बाहर गए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM ki Lohara Bhent) को स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा मृणाल पांडेय ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बारे में जानकारी दी। डॉली अरोरा ने भी अंग्रेजी में बात करते हुए स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मुख्यमंत्री को बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button