Delhi Dengue Cases: Dengue patients increasing rapidly in Delhi, 272 new cases in a weekDelhi Dengue Cases: Dengue patients increasing rapidly in Delhi, 272 new cases in a week

नई दिल्ली, 06 दिसंबर। Delhi Dengue Cases : सर्दी में प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue) ने फिर से पैर पसारना तेज कर दिया है। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 3595 केस दर्ज किये जा चुके हैं। इनमें से करीब 1400 केस नवंबर महीने में मिले हैं। इसके पहले अक्टूबर में 1238 और सितंबर में 693 केस दर्ज किए गये हैं। इसके साथ ही मलेरिया ((Malaria) और चिकनगुनिया (Chikungunya) के केस भी आए हैं।

नगर निगम क्षेत्र में कुल 167 मामले मिले

पिछले हफ्ते कुल 272 मामले आए थे। इनमें से 167 मामले दिल्ली नगर निगम (MCD) क्षेत्र में मिले हैं। हालांकि इस दौरान डेंगू से किसी की मौत की सूचना नहीं है। नगर निगम की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 18 नवंबर तक 1,69,145 घरों में मच्छरों के लार्वा का प्रजनन पाया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिकारियों ने मच्छरजनित स्थितियों के लिए 1,19,554 कानूनी नोटिस जारी किए थे। एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि इस साल सितंबर महीने से ही डेंगू के मामले बढ़ने लगे थे, जिसको देखते हुए गलियों में दवा का छिड़काव और औचक निरीक्षण पर जोर दिया गया था। 

राजधानी में प्रदूषण से और बढ़ी परेशानी

इस बीच प्रदूषण बढ़ने और सर्दी के तेज होने से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदूषित हवा की वजह से विजिबिलिटी भी घट गई है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

CPCB के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में AQI 343 रहा

मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 343 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

About The Author

You missed