रायपुर, 21 दिसंबर। No Parking Zone : आम तौर पर राजधानी रायपुर समेत सभी शहरों में चले जाइए, आप पाएंगे कि लोग कहीं भी अपनी गाड़ी छोड़ देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब पुलिस को 50 हाईटेक मशीनें मिल गई हैं जो सीधे मौके से नो पार्किंग में खड़े वाहनों की तस्वीरें खींचकर ई-चालान जनरेट करेंगी। इस हाईटेक मशीन की कीमत 1 लाख रुपए है, यह मशीन बैंक द्वारा ट्रैफिक पुलिस को दी गई है।
मशीन ऐसे काम करेगा
इस डिवाइस में एक यूनिक कोड (No Parking Zone) दिया गया है, जो व्यक्तिगत लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से खुलेगा।
जिस अधिकारी के नाम से मशीन रहेगा वही अधिकारी इसका उपयोग कर पाएगा दूसरे अधिकारी अपने आईडी एवं पासवर्ड से उस मशीन का उपयोग नहीं कर पाएगा।
इस डिवाइस मशीन से मौके पर ही उल्लंघन करता की फोटो खींचने की सुविधा है, जो सर्वर पर स्टोर हो जाएगा।
इस डिवाइस से ऑनलाइन कार्रवाई होगा इसमें ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।
जिससे यूपीआई के माध्यम से वाहन चालक पेमेंट कर सकता है।
ई चालान तैयार होते ही वाहन चालक के मोबाइल पर तुरंत पेमेंट हेतु लिंक चला जाएगा जिससे वह अपने फोन से ही मौके पर पैसा जमा कर सकता है।
अभी तक ई-चालान आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से होता था, जबकि नए डिवाइस मशीन से मौके पर ही ई-चालान बनाया जा सकेगा।
इस नए डिवाइस मशीन में वर्चुअल कोर्ट भेजने की (No Parking Zone) भी सुविधा दी गई है।
यदि उल्लंघन करता वाहन चालक मौके पर पेमेंट करने में असमर्थ है, तो उनका प्रकरण मौके पर ही वर्चुअल कोर्ट भेज दी जाएगी।
जहां से कोर्ट द्वारा पेमेंट हेतु उल्लंघन करता वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा जिससे घर बैठे पेमेंट करने की सुविधा होगी कोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।