गलत जानकारी देकर सीनियर सिटीजन कोटा से सफर करते 2 यात्रियों को किया फाइन
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्पेशल स्क्वाड द्वारा स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव के दौरान गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे से छूट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच की गई जिसमें S7 कोच में 38 नंबर पर हावड़ा से रायपुर यात्रा कर रही निरूबेन का ओरिजिनल आईडी से मिलान करने पर उनकी उम्र सही मैच नहीं हुई एवं S10 कोच में 44 नंबर पर हावड़ा से पुणे यात्रा कर रहे वी.राजा की भी उम्र सही दर्ज नहीं थी। जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी.नाग एवं उनकी टीम ने कोच में ड्यूटी कर रहे टीटीई से चार्ट लेकर क्रॉस चेक किया जिसमें उक्त यात्रियों की उम्र सही नहीं पाए जाने पर बिना टिकट पॉइंट टू पॉइंट फाइन किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित टिकट लेकर यात्रा करें आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे रेलवे द्वारा पुरुष यात्रियों को 60 साल की उम्र होने पर 40% एवं महिला यात्रियों को 58 साल की उम्र होने पर 50% छूट का प्रावधान एवं सीनियर सिटीजन के तौर पर दिया जाता है।