जयपुर, 07 जनवरी। Jio 5G : राजस्थान के तीन शहरों में 5G सेवा की शुरुआत शनिवार को हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर से तीन शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस को लॉन्च किया। भामाशाह टेक्नो हब में सीएम ने बटन दबाकर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की। आज से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में लोगों को 5 जी इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा।
गांवों में पहुंचाई जाएगी 5 जी सेवा
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा (Jio 5G) डेटा यूज हो रहा है, इसके अपने मायने हैं। अब गांव-गांव तक 5जी सर्विस पहुंचाई जाए। सीएम ने कहा कि 5 लोग जब साथ बैठते हैं तो वो खुद से बात नहीं करते। केवल इंटरनेट पर खोये रहते हैं। फोन में डूबे रहते हैं। इंटरनेट के अपने फायदे हैं।
जारी है टावर लगाने का काम
5 जी इंटरनेट सर्विस लॉन्चिंग कार्यक्रम में रिलायंस के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने कहा- भारत में हर जगह दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस शुरू कर दिया जाएगा। रिलाइंस जियो ने अब तक राजस्थान में 18 हजार टावर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने के लास्ट तक कोटा में भी 5जी सर्विस शुरू की जाएगी। इसके बाद फरवरी में बीकानेर और अजमेर में भी यूजर्स को 5त्र सर्विस का फायदा मिलेगा।