गृह मंत्री का एक अगस्त को भ्रमण कार्यक्रम
रायपुर। लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एक अगस्त को रायपुर और दुर्ग जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे इस दौरान ‘हरेली तिहार‘ के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
गृह मंत्री श्री साहू एक अगस्त को सुबह 9 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 10 बजे अभनपुर विकासखंड के ग्राम थनौद पहुंचेंगे। थनौद में ‘हरेली तिहार‘ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सुबह 11 बजे थनौद से प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम नवापारा पहुंचेंगे। वे यहां हरेली तिहार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे नवापारा से प्रस्थान कर 1.30 बजे दुर्ग जिले के विकासखंड दुर्ग के ग्राम घुगसीडीह आएंगे। वे यहां हरेली तिहार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 3.15 बजे घुगसीडीह से प्रस्थान कर 4 बजे निवास स्थान दुर्ग पहुंचेंगे। शाम 6.30 बजे दुर्ग से प्रस्थान कर 7 बजे ग्राम रिसाली पहुंचेंगे। वे रिसाली में आनंद मेले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8 बजे रिसाली से प्रस्थान कर 9 बजे रायपुर निवास स्थान पहुचेंगे।