सियान दिवस पर विशेष आयोजन, 564 बुजुर्गों की हुई जांच

कोरबा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले गैर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत 15 फरवरी को सियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन कोरबा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं वेलनेस सेंटरों में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लियें शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच हुई साथ ही उन्हें जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा डॉ. बी.बी. बोर्डे के मार्गदर्शन में आयोजित 15 से 29 फरवरी तक एनसीडी पखवाड़े के तहत विशेष सियान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों के 564 बुजुर्गों ( महिला एवं पुरूषों) के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही जरूरी चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। जिला एनसीडी प्रमुख डॉ. अविनाश श्राफ के मुताबिक जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं वेलनेस सेंटर में विशेष तौर पर बुजुर्गों की ना सिर्फ जांच और इलाज मुहैय्या कराई गई बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
डॉ. श्राफ ने बताया एनसीडी पखवाड़े के दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर एवं पक्षघात जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। 30 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के महिला एवं पुरूषों का उच्च रक्तचाप, रक्त अल्पता और मधुमेह के लिए रक्त जांच तथा कैंसर की जांच और उपचार परामर्श प्रदान किया जा रहा है । उक्त जागरूकता कार्यक्रम 29 फरवरी तक जारी रहेगा।
विशेष दिवस के जरिए हर उम्र के लोगों को करेंगे जागरूक जिला एनसीडी कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अविनाश श्राफ ने बताया एनसीडी पखवाड़े के दौरान हर आयु वर्ग के लोगों ( महिला पुरुषों ) को दिवस विशेष मनाकर जागरूक किया जाएगा। इसके तहत 18 फरवरी को “प्यारी बिटिया दिवस “ इस दिन नवयुवतियों को मुख्य रुप से रक्त अल्पता की जांच और सुपोषण अहार पर जागरूक किया जायेगा । 20 फरवरी को “निरोगी दिव्यांग दिवस इस दिन दिव्यांग के लिये मुख कैसर, स्तन कैंसर, फेफडों के कैसर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे । 24 फरवरी को “स्वस्थ संगवारी दिवस” इस दिवस पर 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लियें शिविर में मधुमेह , कैंसर जांच, रक्त जांच और जागरुक किया जायेगा।